Karur Stampede | Vijay Rally में 41 मौतें: पीड़ितों को मिलेगा इंसाफ या सिर्फ सियासी हिसाब-किताब

  • 3:36
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2025

Karur Stampede: सच तो उस हादसे का भी खंगाला जाना चाहिए..जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की जान चली गई...वैसे इस देश में अब भीड़ का हिस्सा बनना..खासकर फैन बनकर ऐसे इवेंट का हिस्सा बनना जहां हीरो या स्टार पहुंचते हैं..वहां जाना अपनी जिंदगी से खिलवाड़ जैसा बनता जा रहा है...आप भीड़ में पहुंच तो जाते हैं..लेकिन सही सलामत वापस घर आ सकेंगे या नहीं..इसकी कोई गारंटी नहीं...कहने में तकलीफ होती है लेकिन भीड़ का हिस्सा बनने वाले कीड़े मकौड़ों की तरह ट्रीट किए जाते रहे हैं. 

संबंधित वीडियो