Shambhu Border क्यों करवाया खाली? Punjab सरकार ने बता दी असल वजह, आप भी जानें | Farmers Protest

  • 1:48
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2025

Farmers Protest Shambhu Border: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पिछले 13 महीनों से बंद पड़ा शुंभ बार्डर अब खुल गया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को शुंभ बार्डर से हटा दिया. इसके लिए पुलिस ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर समेत करीब 400 किसानों को हिरासत में लिया. साथ ही उनके वाहनों को भी जब्त कर लिया गया. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई से जहां आम जनता और व्यापारियों ने राहत की सांस ली. वहीं किसान नेता नाराज हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये सही नहीं हुआ, किसान संगठन हर संघर्ष के लिए तैयार है. हालांकि, Shambhu Border खाली क्यों करवाया गया? Punjab सरकार ने उसकी असल वजह भी बताई...जानें

संबंधित वीडियो