सनसनीखेज! Donald Trump ने Israel-Hamas जंग खत्म करने के लिए अपना 20-पॉइंट का Masterplan पेश कर दिया है. Hamas को जवाब देने के लिए सिर्फ 3-4 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर हमास नहीं माना, तो Trump ने 'बहुत दुखद अंत' की चेतावनी दी है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जंग के बाद Gaza पर खुद Trump राज करेंगे!