Syed Suhail | देश प्रदेश में जहां आई लव मोहम्मद और आई लव महाकाल के पोस्टर और बैनर से विवाद देखने को मिल रहा है. वहीं अब उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती ज़िले में I love योगी आदित्यनाथ और I love बुलडोजर के बैनर और पोस्ट दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तरफ जहां I love मोहम्मद I love महाकाल का पोस्टर लगाने वाले पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.