उत्तर प्रदेश के शामली में एक युवक ने अपनी छाती पर "आई लव मोहम्मद" लिखकर और हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन किया। दिलशाद नाम के इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन बरेली में हुए बवाल के बाद किया गया है। इस वीडियो में जानिए क्या है पूरा मामला, पुलिस अब क्या कर रही है और इस घटना के पीछे की असली वजह क्या हो सकती है। शामली का यह मामला अब एक नई बहस का मुद्दा बन गया है।