Maharashtra News: महाराष्ट्र में 12 जिलों के किसान सड़क पर उतरकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं...इसकी वजह है- एक सड़क....ये किसान शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे का विरोध कर रहे हैं...नागपुर से गोवा को जोड़ने वाला 802 किलोमीटर लंबा शक्तिपीठ मार्ग 12 जिलों से गुजरेगा...जिसकी वजह से करीब 27 हजार 500 एकड़ खेती की जमीन के ऊपर खतरा है.