Purnia Family Murder Case: युगों युगों से दुनिया को नई रोशनी देने वाला बिहार आज भी अंधविश्वास की अंधेरी सुरंग में फंसा हुआ है। पूर्णिया के एक गांव में जिस तरह अंधविश्वास के चक्कर में एक पूरे परिवार को जलाकर मार दिया गया, ये सभ्य समाज के माथे पर एक कलंक है। बिहार उस कलंक को लिए हुए चुनाव में जा रहा है। देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।