Gopal Khemka Murder Case: पटना के गोपाल खेमका मर्डर और कुछ अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ एनडीए के सहयोगी दल भी क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं । पटना मर्डर के बाद एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान लगातार बिहार में अपनी ही सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं । इस बीच एनडीए के दूसरे सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीटीवी से बात करते हुए चिराग पासवान को नसीहत दी और कहा कि ऐसे बयान देते समय उन्हें गठबंधन की लक्ष्मण रेखा का ख़्याल रखना चाहिए ।