Maharashtra Hindi Language Controversy | Maharashtra Politics | Maharashtra Hindi vs Marathi Clash: MNS के थप्पड़कांड के बाद महाराष्ट्र में सियासत फुल स्पीड में है. आज प्रदर्शन और बवाल के बाद भी वही सियासी तनातनी दिखी. विपक्ष ने बीजेपी पर सवाल उठाए तो महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि भाषा पर लड़ाई से किसी कोई फायदा नहीं होने वाला है.