Former PM Chandrashekhar News: 1960 के दशक में एक युवा नेता सड़क से संसद की तरफ बहुत तेजी से बढ़ा। बहुतों को लगा कि प्रधानमंत्री बनेगा। लेकिन नहीं बन पाया। 1970 के दशक में उसके बागी तेवर से इंदिरा गांधी तक हिल गईं और पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनने के बाद बहुतों को लगता था कि वो नेता प्रधानमंत्री बनेगा लेकिन नहीं बन पाया। 1980 के दशक में अपने कदमों से भारत को नापने वाले उस नेता के बारे में सबको लगने लगा कि ये प्रधानमंत्री बनेगा लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। तब सबने सोचा कि अब बुढ़ाते हुए युवा तुर्क की पारी घोषित हो गई है। वीपी सिंह से मात खाने के बाद राजनीतिक विद्वानों को लगने लगा कि अब चंद्रशेखर कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे लेकिन बड़े नाटकीय और फिल्मी अंदाज में 10 नवंबर 1990 को चंद्रशेखर भारत के प्रधानमंत्री बन गए। तब तक अपने संसदीय राजनीति के 27 वर्षों में चंद्रशेखर ना कभी केंद्र में मंत्री रहे, ना कभी मुख्यमंत्री बने। एक एमपी से सीधे पीएम का वो सफर बेहद संक्षिप्त रहा। 6 मार्च 1991 को जब प्रधानमंत्री पद से चंद्रशेखर ने इस्तीफा दिया तो एक पत्रकार ने पूछा- आप को नहीं लगता कि आप बेहद कम समय तक प्रधानमंत्री रहे। चंद्रशेखर का जवाब था- माउंट एवरेस्ट पर कोई घर बनाने के लिए नहीं जाता।