Gangsters In Indian Jail: आज हम आपको दिखाएंगे कैसे चलती है हमारे देश में जेल से चलती है एक और सरकार. वो सरकार जो काल कोठरी के दायरे में है लेकिन सिर्फ नाम के लिए. भारतीय जेलों का सबसे बड़ा सच हम आज आपके सामने रखेंगे लेकिन उससे पहले आज की कचहरी का पहला मुकदमा उत्तर भारत के उन मेहनतकश लोगों के बारे में हैं, जिन्हें उनकी पहचान, उनके राज्य और उनकी भाषा के लिए अपमानित किया जाता है.