MNS Son Abuses Influencer: महाराष्ट्र में एक ऐसी पार्टी है जिसके पास न तो कोई विधायक है और न ही सांसद, और 2024 के विधानसभा चुनाव में इसे सिर्फ 1.5% वोट मिले। फिर भी, मराठी मानुष की पहचान और भाषा के नाम पर यह पार्टी हिंसा और गुंडागर्दी का सहारा ले रही है। क्या है इस पार्टी की रणनीति और क्यों हो रही है भाषा की आड़ में हिंसा? इस टॉप स्टोरी में जानिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की पूरी सच्चाई, जिसने मराठी अस्मिता को हथियार बनाया