Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही मची है। थुनांग, कारसोंग, गोहर और धर्मपुर में 225 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए, जबकि 525 लोग राहत कैंपों में शरण लिए हुए हैं। धर्मपुर का सियाठी गांव लगभग मलबे में तब्दील हो गया, जहां एक वायरल तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा। इस ग्राउंड रिपोर्ट में हमारे संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला दिखा रहे हैं धर्मपुर घाटी के मौजूदा हालात और प्रभावित लोगों की स्थिति