किसी राष्ट्रीय परीक्षा में एक प्रश्न पूछा जाए कि निम्नांकित श्रेणियों में से किन्हीं तीन के आगे टिक करें और बताएं कि ललित मोदी क्या हैं। जैसे मैंने एक प्रश्न का लंबा सा प्रश्नपत्र बनाया है ताकि आप टिक कर सकें। 1. भगोड़ा हैं, 2. भगोड़ा नहीं हैं, 3. ग्लोबल सैलानी हैं, 4. सच्चे देशभक्त हैं, 5. पारिवारिक मित्र हैं, 6. जिनके मित्र हैं उनके भी दुश्मन हैं, 7. जिनके दुश्मन हैं उनके भी मित्र हैं, 8. सबको फंसाते हैं, सब इनको बचाते हैं, 9. देश में मोदी सरकार है तो, 10. ललित की भी एक मोदी सरकार है।