IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़कर भारत को ड्राइविंग सीट पर लाने वाले शुभमन गिल को लेकर ब्रायन लारा ने एक बार कहा था कि वह उनके 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन जिस तरह से गिल बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे लग रहा था कि आज वह यह कारनामा कर दिखाएंगे. गिल ने 250 का स्कोर पार कर लिया था और 300 की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन 269 के स्कोर पर उन्हें जोश टंग ने अपने जाल में फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई. गिल के दोहरे शतक के दम पर भारत पहली पारी में 587 रन बनाने में सफल रहा. इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक आकाशदीप और सिराज ने मिलकर तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी. भारत की कोशिश अब तीसरे दिन जल्द से जल्द इंग्लैंड की पारी को समेटने की होगी.