Replay
10 second
10 second
Annotation
00:00 / 00:00
  • Report playback issue
  • Copy video URL
  • Copy video URL at current time
  • Copy embed html
  • NDTV Player Version : 3.7.1
  • © Copyright NDTV Convergence Ltd. 2025

National Cricket League T10, 2024: David Malan ने तूफानी पारी खेल मचाया तहलका, Dallas Lone Star को Texas Gladiators से मिली 42 रनों से हार

  • 20:02
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2024

अमेरिका में राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (National Cricket League T10, 2024), यूएस की तरफ से एक "सिक्स्टी स्ट्राइकर्स" नाम से टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली डलास लोनस्टार्स सीसी (Dallas Lonestars CC) और  शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली टेक्सास ग्लेडिएटर्स सीसी (Texas Gladiators CC) की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में ग्लेडिएटर्स सीसी की टीम 42 रन से जीतने में सफल रही. मैच में  डलास लोनस्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बता दें कि पहले खेलते हुए टेक्सास ग्लेडिएटर्स की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 140 रन बनाए जिसमें कप्तान डेविड मलान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की, मलान ने केवल 26 गेंद पर 67 रन की पारी खेली, अपनी पारी में मलान ने 2 चौके और 8 छ्क्के लगाए. डेविड मिलान की पारी में सबसे खास बात ये थी कि उन्होंने 257.69 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर तहलका मचा दिया. मलान के अलावा निक केली ने 25 गेंद पर 45 रन बनाए. केली ने 5 चौके और 2 छक्के लगाने में सफलता हासिल की.