भारत के पूर्व cricket कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने sports management limited की ओर से मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है. दरअसल मिहिर दिवाकर ने धोनी के साथ cricket academy खोलने के लिए करार किया था, लेकिन करार की शर्तों पर अमल ना होने की वजह से धोनी ने 2021 में करार दिया था फिर भी मिहिर दिवाकर धोनी के नाम पर cricket academy खोलते रहे...