संत कबीर की 500वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री उत्तरप्रदेश के मगहर पंहुचे. प्रधानमंत्री ने यहां संत कबीर की मजार पर गये और चादरपोशी की. समाधी पर माल्यार्पण किया.प्रधानमंत्री ने कहा कि कबीर ने जाती-पाति के भेद तोड़े,सब मानुस की एक जाती "घोषित किया और अपने भीतर के अंहकार को खत्म कर उसमें विराजे, ईशवर का दर्शन करने का रास्ता दिखाया.
(सौ.डीडी न्यूज)