भारत का पड़ोसी देश चीन दिन ब दिन मजबूत होता दिख रहा है..अपनी सेना की ताकत बढ़ाने के लिए चीन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है..फिर उसके लिए भले ही उसको कितना भी पैसा क्यों ना खर्च करना पड़े..अब अपनी फोर्सेस को और पावरफुल बनाने के लिए चीन ने अब अपना डिफेंस बजट 7 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ा दिया है..चीन ने अपने साालाना रक्षा बजट में 7.3 परसेंट की बढ़ोतरी कर दी है औऱ इसी के साथ डिफेंस का कुल बजट 245 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो गया है..इस बजट से चीन अपनी आर्मी, एयररफोर्स, नेवी, एट़मिक, स्पेस और साइबर कैपेसिटी को मजबूत कर रहा है..अब चीन के इस कदम से उसके पड़ोसी देश चिंता में आ गए हैं कि आखिर चीन ने इतने बड़े बजट की घोषणा क्यों की है..तो ऐसे में ये समझना जरूरी है कि चीन अपनी सेनाओं की किस तरह से मजबूती देने की प्लानिंग बना रहा है..