Tesla की India में एंट्री, Mumbai में खुलेगा पहला शोरूम, Elon Musk ने साइन की ली डील

  • 3:00
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2025

Tesla Showroom in India: इलॉन मस्क की टेस्ला कंपनी इंडियन मार्केट में एंट्री के लिए तैयार है..मस्क ने भारत के बाजार में टेस्ला को लाने के लिए डील सील कर दी है..अब भारत में भी टेस्ला का शोरूम खुलने वाला है.. अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला का इंडिया में पहला शोरूम देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में खुलेगा..इस शोरूम के लिए मुंबई के बांद्र कुर्ला कॉमप्लेक्स को चुना गया है..इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में लीज डील को भी साइन कर दिया है..टेस्ला ने 16 फरवरी 2025 से अगले 5 साल के लिए ये लीज डील साइन की है..इस लीज डील के मुताबिक टेस्ला मुंबई के बीकेसी में शो-रूम के लिए पहले साल 4,46,000 अमेरिकी डॉलर यानी कि तीन करोड़ 87 लाख रुपए किराया चुकाएगी..

संबंधित वीडियो