Mohammed Shami News: आज सुबह से क्रिकेटर मोहम्मद शमी चर्चा में हैं...और चर्चा की वजह शमी का खेल नहीं, बल्कि एक मौलाना का बयान है...दरअसल, आजकल रमजान का महीना चल रहा है...और शमी को मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीता देख एक मौलाना साहब बुरा मान गए...उन्होंने इसे मजहब के खिलाफ भी बता दिया...लेकिन शाम होते-होते शमी को नसीहत देने वाले मौलाना बुरी तरह से घिर गए...क्योंकि एक स्वर में हर आम और खास ने यही कहा कि...अल्लाह का इस्लाम शमी को इजाजत देता है कि वो खेल के जरिये देश की इबादत करें.