Ayodhya Terror Attack News: जब से राम मंदिर का निर्माण हुआ है...तभी से ये मंदिर कटरपंथियों के निशाने पर रहा है...और अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के साथ ये बात फ्रूफ भी हुई...। पहले अब्दुल रहमान के नापाक मंसूबों का खुलासा हुआ...और अब बब्बर खालसा के आतंकी के पकड़े जाने के बाद खट्टरपंथियों को पोल खुल गई है...रिपोर्ट देखिए...।