Israel Hamas War: पूरी तरह से तबाह हो चुके गाज़ा को कौन बसाए, कैसे बसाए इस पर चर्चा कम विवाद ज़्यादा है। अरब देश गाज़ा के कायाकल्प के लिये योजना बना रहे हैं कि लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पास अपनी योजना है। वो चाहते हैं कि गाज़ा को खाली किया जाए फिर उसको पर्यटन स्थल की तरह विकसित किया जाए। ट्रंप की योजना का इज़रायल लगातार स्वागत कर रहा है लेकिन दुनिया के तमाम देश इसके सख्त खिलाफ हैं।