Trump Tariff War: Tesla के साथ China की Car Companies के लिए खुलेगा रास्ता? | NDTV Xplainer

  • 20:00
  • प्रकाशित: मार्च 06, 2025

Trump Tariff War: हथियारों से ही नहीं लड़े जाते, टैक्स और टैरिफ़ के ज़रिए व्यापार और कारोबार की दुनिया में भी लड़े जाते हैं... हथियारों से विश्व युद्ध की आशंका से डरी दुनिया में टैरिफ़ वर्ल्ड वॉर शुरू हो चुका है... और इसका ऐलान ख़ुद दुनिया के सबसे ताक़तवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप कर चुके हैं... ट्रंप को लगता है कि दुनिया ने अमेरिका का फ़ायदा ही उठाया, बदले में उसे कोई फ़ायदा नहीं दिया... मूल रूप से एक कारोबारी डोनल्ड ट्रंप अब इसका बदला लेना चाहते हैं, एक दो देशों से नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों से... भारत भी उनमें शामिल है... ट्रंप के इन तेवरों से दुनिया के ताक़तवर देश भी चुुप नहीं बैठने वाले... वो भी जवाबी कार्रवाई करेंगे बल्कि उन्होंने ये जवाबी कार्रवाई शुरू भी कर दी है... लेकिन भारत इस मामले में संभलकर आगे बढ़ रहा है... ट्रंप की टैरिफ़ वॉर का क्या असर होगा ख़ासतौर पर भारत में... यहां ऑटो सेक्टर कैसे प्रभावित होगा. ऑटो सेक्टर से जुड़े उपभोक्ताओं को क्या फ़ायदा होगा..

संबंधित वीडियो