Jan Vishwas Bill 2.0: देश में बिजनेस के लिए माहौल को बेहतर बनाने और बिजनेस से जुड़े कई कानूनों को Decriminalize (गैर अपराधीकरण) करने के लिए सरकार ने एक नया जन विश्वास 2.0 बिल लाने का फैसला किया है. एमएसएमई क्षेत्र पर बजट के बाद हुए वेबिनार में स्टेकहोल्डर्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कसिस्टेंसी और रिफॉर्म्स का आश्वासन एक ऐसा बदलाव है, जिसकी वजह से इंडस्ट्री के भीतर नया आत्मविश्वास आया है. जन विश्वास 2.0 बिल इस स्थिरता और आर्थिक सुधार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है.