आज की तीन बड़ी खबरें : Ayodhya में Ram Mandir की बढ़ी सुरक्षा | PM Modi का उत्तराखंड दौरा | Bihar में महागठबंधन की बैठक
UP News: संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कल राम मंदिर के आस पास सघन तलाशी अभियान चला कर कई लोगों से पूछताछ भी की गई। राम मंदिर परिसर में CRPF, ATS, SSF के बाद सुरक्षा में सेना भी उतारी गई। NSG कमांडो ने परिसर में लगी सुरक्षा एजेंसियों के साथ राम मंदिर परिसर, राम जन्मभूमि परिसर के साथ सभी निकासी द्वार और प्रवेश द्वार पर पैदल मार्च किया। अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान डटे हुए हैं और पुलिस के बड़े अधिकारी कमांडो के साथ खुद चेकिंग कर रहे हैं। किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर प्रशासन अपनी नजर बनाए हुए है.
PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे. यहां मुखवा में मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाग और हर्षिल में जनसभा भी करेंगे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ वहां मौजूद रहेंगे. मुखबा में दर्शन के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा को लेकर बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने एक्स पर अपनी इस उत्सुकता को साझा किया है.
Bihar Politics: बिहार के पटना में आज महागठबंधन की बड़ी बैठक होने जा रही है। बैठक में RJD, कांग्रेस और वाम दलों के सदस्य शामिल होंगे. इस मीटिंग में बजट सत्र के दौरान नीतीश सरकार को चुनौती देने और 2025 के चुनाव की तैयारी की योजनाओं पर चर्चा होगी.