Mohammed Shami Energy Drink Controversy: दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की जीत में मोहम्मद शमी की भूमिका बड़ी रही. शमी ने इस मुकाबले में 10 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए. लेकिन शमी के इस प्रदर्शन की तारीफ के बदले उनकी एक तस्वीर को लेकर नई बहस छिड़ गई है. इस मुकाबले में शमी एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए. रमजान में शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने की तस्वीर सामने आने के बाद कई मौलाना उनपर सवाल करते नजर आए. दूसरी ओर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शमी के रोजा छोड़ने को बड़ा गुनाह बताते हुए उन्हें कई नसीहत दे दी. तो अब सहारनपुर के मौलाना चाँद मियां ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी |