Aurangzeb Abu Azmi Controversy: मुगल शासक औरंगजेब को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रही है....महाराष्ट्र से शुरू हुआ ये बहाल धीरे-धीरे यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों में भी तूल पकड़ता जा रहा है. इस औरंगजेब प्रेम विवाद में NDA के घटक दल JDU के नेता भी कूद पड़े...JDU MLC खालिद अनवर ने भी औरंगजेब को लेकर कसीदे पढ़े हैं जिस पर BJP ने नाराजगी जताई है