मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफा देने के साथ अब सियासी ड्रामे में नया मोड़ आ गया है. सिंह का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र में डंग ने लिखा है कि दूसरी बार लोगों का जनादेश मिलने के बावजूद पार्टी द्वारा उनकी लगातार अनदेखी की जा रही है. डंग के इस्तीफे के तुरंत बाद बीजेपी के दो विधायकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. मैहर सीट से BJP विधायक नारायण त्रिपाठी कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह के साथ कमलनाथ के घर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की.