School Bomb Threat Update: धमकी वाले Email से असली नुकसान तो ये है | Delhi | Khabron Ki Khabar

  • 3:37
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2025

School Bomb Threat Update: दिल्ली में पिछले 2 दिनों में 10 स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई...ऐसी धमकियां पहले भी मिली हैं...और हर बार फर्जी पाई गई हैं...लेकिन इन धमकियों का एक और पहलू है...इनकी वजह से प्रशासन को एक्शन में आना पड़ता है...खास तैयारी करनी पड़ती है...और इसका नतीजा ये होता है कि समय और पैसा दोनों लगाए जाते हैं...आम लोग...जिनमें बच्चे और अभिभावक दोनों शामिल हैं...टेंशन से गुजरते हैं, सो अलग.

संबंधित वीडियो