Fauja Singh Death: दिल्ली हाफ मैराथन की शुरुआत से पहले, हम उस महान धावक फौजा सिंह को याद कर रहे हैं, जिन्होंने कहा था कि वह पूरी दुनिया जीतने के बाद अब भारत के लोगों का दिल जीतना चाहते हैं। इस खास बातचीत में हमारे साथ हैं विवेक सिंह, प्रोकाम के जॉइंट एमडी, जिन्हें भारत में "रनिंग रिवोल्यूशन" लाने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने 20 साल पहले भारत को एक 'पैसिव स्पोर्ट्स लवर' से 'एक्टिव स्पोर्ट्स लवर' बनाने की मुहिम शुरू की थी।