Baijayant Panda On Operation Sindoor: संसद के मानसून सत्र से पहले सियासत गरमा गई है। विपक्ष ने पहलामगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। इन्हीं सवालों पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लोकसभा सांसद बैजयंत पांडा ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। पांडा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पाकिस्तान और चीन के बनाए नैरेटिव में फंस गई है, जबकि दुनिया के इस्लामिक देश भी आतंकवाद पर भारत की सख्त कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावों और भारत की द्विपक्षीय नीति पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी।