Madhya Pradesh News: "MP गजब है" यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि हकीकत है, और इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले शहडोल से आया है। यहां एक घंटे की सरकारी मीटिंग में अधिकारी 19,000 रुपये का काजू-किशमिश, बादाम और फल खा गए। यह कहानी सिर्फ भ्रष्टाचार की नहीं, बल्कि उस गहरी खाई की है जो व्यवस्था और आम आदमी के बीच है। एनडीटीवी के वरिष्ठ सहयोगी अनुराग द्वारी ने इस मामले की परतें खोलीं और बताया कि यह घटना उस प्रदेश में क्यों और भी ज्यादा शर्मनाक है, जहां कुपोषण चरम पर है।