'अपनी डिलीवरी डेट बताओ, उठवा लेंगे', Viral Bhabhi Leela Sahu पर BJP MP Rajesh Mishra का तंज!

  • 5:47
  • प्रकाशित: जुलाई 13, 2025

'डिलीवरी की तारीख बताओ, हम एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे...' मध्य प्रदेश के सीधी से बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा का यह बयान सुनकर आप क्या कहेंगे? सीधी की 'वायरल भाभी' या 'बघेली भाभी' के नाम से मशहूर लीला साहू (Leela Sahu) पिछले एक साल से अपने गांव के लिए एक पक्की सड़क की मांग कर रही हैं. लीला प्रेग्नेंट हैं और उन्हें डर है कि बारिश में कच्ची सड़क की वजह से एंबुलेंस उन तक नहीं पहुंच पाएगी. खड्डी से बगैहा तक की 10 किलोमीटर की ये सड़क उनकी और आने वाले बच्चे की जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है. जब मीडिया ने बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा (BJP MP Rajesh Mishra) से लीला की मांग पर सवाल किया, तो उन्होंने यह हैरान करने वाला जवाब दिया. सांसद के इस बयान पर लीला साहू ने पलटवार करते हुए पूछा है कि जब सड़क नहीं बनवानी थी तो वादा ही क्यों किया था. इस वीडियो में देखिए लीला साहू और बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा के पूरे बयान. आपकी क्या राय है? क्या लीला साहू वायरल होने के लिए यह सब कर रही हैं, या वाकई सांसद जी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं? कमेंट्स में जरूर बताएं.