Hyderabad: बैड टच और गुड़ टच। भारत की आधी आबादी का ऐसा सच जिसका स्ट्राइक रेट शत प्रतिशत है। 99.9999% महिलाएं उम्र के किसी भी मुकाम में इस बैडटच से सुरक्षित नहीं हैं। हर औरत की जिंदगी में ये क्षण जरूर आया है जब किसी ने उसे बिना उसकी मर्जी के गलत तरीके से टच किया है। दुनिया का अकेला ऐसा गुनाह जिसके पीड़ित की संख्या 100 में 100 है। ऐसा गुनाह जिसमे महिला हर उम्र में असुरक्षित है।ऐसा गुनाह जिसमें महिला हर जगह असुरक्षित है।