Rahul Gandhi और Himanta Biswa सरमा के बीच इतनी तल्खी क्यों है? | NDTV Cafe | Politics

  • 39:29
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2025

 

NDTV Election Cafe: आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे असम की यात्रा पर थे । ये पिछले महीने गौरव गोगोई के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली यात्रा थी । इस दौरे में जम कर जुबानी जंग देखने को मिली । राहुल ने सीएम हिमंता के लिए कहा कि वो खुद को राजा समझते हैं पर जल्दी ही जेल जाएंगे । पलटवार करते हुए हिंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जो खुद जमानत पर है वो ऐसी धमकी दे रहा है । अगले साल असम में चुनाव है । 2106 से असम में बीजेपी की सरकार है । ऐसे में राहुल-खड़गे की ये यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है । क्या जुबानी जंग के पीछे कोई निजी खुन्नस है या महज राजनीतिक बयानबाजी ? आज NDTV Election Cafe में इस मुद्दे पर विस्तार से हुई चर्चा

संबंधित वीडियो