PM Modi Ghana Visit: कहते हैं जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं... धरती पर बस विधान का निर्वाह होता है...भारत हो या घाना... दोनों देशों में सनातन के अलावा कई समानताएं हैं... इनमें से एक स्त्री धन भी है..जिसे घाना में ब्राइड प्राइस कहा जाता है... जब शादी की रस्में निभाई जाती हैं तो रोका, सगाई से लेकर कन्यादान तक दुल्हन को कई उपहार भेंट में दिए जाते हैं...