Weather News: देश में मॉनसून अपनी फुल स्पीड पर है । और उसकी ये स्पीड कुछ इलाकों में राहत ला रही है. तो कई इलाकों में आफत बन गई है. ये रफ्तार इतनी बेकाबू हो चुकी है कि तेज बारिश देखते ही देखते कभी सड़कों को गायब कर देती है तो कभी देखते ही देखते पूरा पहाड़ बारिश के आगे धराशायी हो जा रहा है. कुछ ऐसे इलाके हैं जो साल भर तो पानी के लिए तरसते हैं. लेकिन मॉनसून एक झटके में उन्हें पानी में डुबा दे रहा है.