India China Trade War: प्रधानमंत्री मोदी अपने पांच देशों के दौरे के अगले पड़ाव में ब्राजील भी जाएंगे...वहां ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेंगे...इस संगठन में चीन भी शामिल है...हालांकि बीजिंग से इस शिखर सम्मेलन को लेकर एक अपडेट आया...कहा गया है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस बार ब्रिक्स समिट में शामिल नहीं होंगे...उनकी जगह चाइनीज प्रीमियर आएंगे...यानी इस बार राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी एक फ्रेम में नजर नहीं आएंगे...इसी खबर के बीच एक और डेवलपमेंट हुआ..चीन ने अपने मोबाइल इंजीनियर्स को भारत से वापस बुला लिया...चीन ने ऐसा क्यों किया..क्या दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर का सीन बन रहा है