PM Modi Ghana Visit: व्यापार को होगा कितना फायदा, घाना उद्योग संघ के Mukesh Thakwani ने क्या बताया

  • 4:05
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

PM Modi Ghana Visit: पांच देशों की यात्रा पर निकले पीएम मोदी घाना पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 साल बाद घाना की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री को 21 तोपों की सलामी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम का ये दौरा किन मायनों में खास होगा और इससे दोनों देशों को क्या फायदा होगा बता रहे हैं घामा उद्योग संघ के Mukesh Thakwani.. #PMModi #PMModiInternationalVisit #Ghana #Namibia #PMModiNews

संबंधित वीडियो