PM Modi Trinidad and Tobago Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार तड़के त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर पहुंचे. उनका राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पर जोरदार स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो की पीएम कमला परसाद-बिसेसर और उनके 38 मंत्रियों और चार सांसदों ने अगवानी की. पीएम मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाएगा. #PMModiInTrinidadandTobago #PMModiInCaribbean #PMModi