Sonakshi Sinha Exclusive: शादी के बाद पति जहीर के साथ रिश्ते पर बोली सोनाक्षी | Bollywood|NDTV India

  • 12:05
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

Sonakshi Sinha Exclusive: अपनी फ़िल्म निकिता रॉय पर सोनाक्षी ने पति ज़हीर के बारे में साझा की कई बातें, उन्होंने बताया की उनका ज़हीर के साथ कनेक्शन इतना तगड़ा है की कई बार जब वो कहीं जाने के लिए कपड़े पहन के एक दूसरे के सामने आते हैं तो चौंक जाते हैं क्योंकि दोनों ने एक ही रंग के कपड़े पहने होते हैं । सोनाक्षी। ए ये भी बताया कि जब वो घूमने जाते हैं तो डेस्टिनेशन का चुनाव वो ख़ुद करतीं हैं और ये डिपार्टमेंट उन्होंने अपने पास रखा हुआ है ।  

संबंधित वीडियो