China Tornado: चीन के एक शहर में ऐसा तूफान आया...जो अपने साथ सबकुछ उड़ा कर ले गया...एक वेयरहाउस में रखा सामान ऐसे उड़ा..मानो आसमान में परिंदे उड़ रहे हैं | इस तूफान को "कांगझोउ बवंडर" का नाम दिया गया है...क्योंकि तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही चीन के कांगझोउ शहर में मचाई है...इस बवंडर ने पूरे शहर में कोहराम मचा दिया