PM Modi की बात सुन Ghana के सांसद क्यों देखने लगे एक दूसरे का मुंह | NDTV India

  • 4:37
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

PM Modi Address in Ghana Parliament: 5 देशों की विदेश यात्रा पर निकले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को घाना की संसद को संबोधित किया. इस दौरान घाना की संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत के लोकतंत्र की विशालता का जब जिक्र किया, तो वहां के सांसद हतप्रभ रह गए. पीएम मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत में 2500 राजनीतिक दल हैं. पीएम मोदी ने जब यह बात कही, तो वहां सांसद भी हैरान रह गए. भारत के लोकतंत्र की इस विविधता और विशालता से घाना के सांसद चकित दिखे और एक-दूसरे का मुंह देखने लगे. पीएम मोदी भी मुस्कुराने लगे और उन्होंने 2500 राजनीतिक दलों की बात को फिर दोहराया.

संबंधित वीडियो