Sudden Deaths का असली गुनहगार कौन? AIIMS के Doctor ने किया बड़ा खुलासा | NDTV India

  • 6:14
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

देश में युवाओं की अचानक हो रही मौतों (Sudden Deaths) को क्या कोविड वैक्सीन से जोड़ा जा सकता है? इस सवाल पर चल रही देश की सबसे बड़ी बहस पर NDTV ने एम्स (AIIMS) के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन के हेड डॉक्टर संजय राय से खास बातचीत की।डॉ. राय ने बताया कि वैक्सीनेशन की शुरुआत में जब आबादी में इम्यूनिटी नहीं थी, तब वैक्सीन न देने पर प्रति 10 लाख पर 15,000 मौतें हो रही थीं। जबकि वैक्सीन के दुर्लभ साइड इफेक्ट्स का खतरा 10 लाख में सिर्फ 20 से 50 लोगों का था। उन्होंने साफ किया कि किसी भी दवा की तरह वैक्सीन के भी दुर्लभ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, लेकिन उसका फायदा कहीं ज़्यादा था। उन्होंने यह भी बताया कि युवाओं में सडन डेथ पहले भी होती थीं, जिनकी रिपोर्टिंग अब बढ़ गई है। 

संबंधित वीडियो