प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश के मगहर में संत कबीर की 500वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और रैली भी की.पीएम ने कबीर की साख के सहारे विपक्षी दलों पर जमकर निशना भी साधा.पीएम ने कहा कि कुछ लोग समाज में शांति नहीं कलह चाहते हैं. वो लोग जमीन से कटे हुए है. उन्होने संत कबीर को पढ़ा ही नहीं है.प्रधानमंत्री के भाषण को 2019 के आम चुनावों के बिगूल के तौर पर देखा जा रहा है.