महाराष्ट्र के सियासी संग्राम में कुछ न कुछ नया हो रहा है. एनडीटीवी ने हाल ही में शिव सेना लीगल सेल के नेता धर्म मिश्रा से बात की. उन्होंने कहा कि वो चुनाव आयोग जाने की तैयारी कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मांग ये है कि बाग़ी विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाए. यहां देखिए सोहित मिश्रा से शिव सेना लीगल सेल के नेता की पूरी बातचीत.