Mumbai: शिवसेना के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को दादर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान शिंदे ने विवादित बयान देने वाले मंत्रियों और विधायकों को सख्त चेतावनी दी. शिंदे ने कहा कि लोग आप पर नहीं मुझ पर उंगली उठाते हैं. साथ ही उन्होंने पार्टी नेताओं से गलत चीजों में अपनी ऊर्जा बर्बाद नहीं करने के लिए भी कहा है. शिवसेना नेता ने विवादित बयान देने वाले मंत्रियों और विधायकों को अप्रत्यक्ष चेतावनी देते हुए कहा कि अपने परिवार पर कार्रवाई मुझे पसंद नहीं है, लेकिन यदि मजबूर किया गया तो करना पड़ेगा.