रोहतास जिले के सासाराम में मकर संक्रांति के मौके पर लगने वाला अद्भुत आकार वाली सब्जियों का वार्षिक मेला इस साल भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. सासाराम के कुशवाहा सब्जी बाजार में आयोजित इस मेले को देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ती रही.
13 किलो की मूली, 8 किलो की गोभी, लोग हुए दंग
मेले में इस बार किसानों ने अपने बेहतरीन उत्पादों का प्रदर्शन किया. सबसे ज्यादा चर्चा में रही 13 किलो की विशाल मूली और 8 किलो का भारी‑भरकम गोभी की. इन सब्जियों को देखकर लोग हैरान रह गए. हर कोई अपने मोबाइल में इन विशाल सब्जियों की तस्वीरें कैद करता नजर आया.
किसानों की मेहनत का होता है सम्मान
मकर संक्रांति पर लगने वाला यह मेला सिर्फ प्रदर्शन नहीं, बल्कि मेहनती किसानों को प्रोत्साहन देने का मंच भी है. यहां अच्छी और रिकॉर्ड आकार की फसल उगाने वाले किसानों को सम्मानित किया जाता है. किसान बताते हैं कि वे महीनों की मेहनत और प्राकृतिक तरीकों से तैयार की गई सब्जियों को यहां प्रदर्शित करते हैं.
भीड़ रही उमड़ी, जनप्रतिनिधि भी पहुंचे
मेले को देखने के लिए स्थानीय लोग तो आए ही, साथ ही जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे. सभी ने विशाल आकार की सब्जियों को नजदीक से देखा और किसानों की मेहनत की सराहना की. सासाराम के करपुरवा क्षेत्र में लगा यह मेला अपने आप में अनूठा है और हर साल मकर संक्रांति पर लोगों का बड़ा आकर्षण बन जाता है.