ग़ैर कोविड मरीज गंभीर हालत में पहुंच रहे अस्पताल!

  • 2:54
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2020
मुंबई शहर में अब कोविड (Covid-19 in Mumbai) के मामले कम हुए हैं तो दूसरी बड़ समस्या डॉक्टरों के सामने आ गई है. शहर में बेड ना मिलने और इंफेक्शन के डर से अस्पताल जाने से बचने वाले अस्थमा, हार्ट, कैंसर और किडनी के मरीज अब बिगड़ी हालत में अस्पताल का रुख कर रहे हैं. इस देरी के कारण कईयों की मौत हो गई है, डॉक्टर मांग कर रहे हैं कि अब गैर कोविड रोगियों के लिए अलग व्यवस्था हो.

संबंधित वीडियो